South Africa की T20 टीम का बदल गया कप्तान, ZIM और NZ के खिलाफ Tri-Series के लिए इन 4 नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री

Updated: Thu, Jun 26 2025 14:24 IST
South Africa Cricket Team

South Africa T20I Team: साउथ अफ्रीका ने सोमवार, 14 जुलाई से जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज (Zimbabwe Twenty20 Tri-Series) के लिए अपनी 14 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इस ट्राई-सीरीज के लिए रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (Rassie van der Dussen) को टीम का कैप्टन चुना गया है और स्क्वाड में 4 नए खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने खुद इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए ये बताया है कि टी20 स्क्वाड में ट्राई सीरीज के लिए 4 नए खिलाड़ियों को मेडन कॉल-अप दिया गया है कि जिसमें कॉर्बिन बॉश, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, रुबिन हरमन, और सेनुरन मुथुसामी शामिल हैं। इसके अलावा उन्हें ये भी बताया है कि इस ट्राई-सीरीज में टीम की अगुवाई रस्सी वैन डेर ड्यूसेन करने वाले हैं।

गौरलतब है कि साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में गेराल्ड कोएत्जी और नंद्रे बर्गर जैसे घातक तेज गेंदबाज़ों की भी वापसी हुई है जो कि बीते समय में चोटिल होने के कारण टी20 इंटरनेशल नहीं खेल पाए थे।

कुल मिलाकर जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने एक यंग टीम का चुनाव किया है जिसमें टीम के रेगुलर कैप्टन एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया और तबरेज शम्सी जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं हैं।

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 ट्राई-सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का पूरा स्क्वाड

Also Read: LIVE Cricket Score

रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, एंडिल सिमलेन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें