साउथ अफ्रीका ने यूएई को 146 रनों से हराया, शतक से चूके डि विलियर्स
वेलिंगटन/नई दिल्ली, 12 मार्च (CRICKETNMORE) । साउथ अफ्रीका ने वेलिंगटन में खेले जा रहे वर्ल्ड कप ग्रुप बी के मुकाबले में यूएई को146 रनों से करारी शिकस्त दी। कप्तान एबी डि विलियर्स (99) और फरहान बेहरादीन (नाबाद 64) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी मुकाबले में यूएई के सामने 342 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की पूरी टीम 47.3 ओवरों में 195 रनों पर आल आउट हो गयी। एबी डि विलियर्स को उनकी शानदजार पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई को मोर्ने मॉर्केल ने झटका दिया जब उन्होंने आंद्रेई बेरेंगर (5) को रिली रोसो के हाथों कैच कराया। रोसो ने पाइंट से आकर डाइव लगाकर कैच लपका। इसके बाद जब टीम का स्कोर 45 तक पहुंचा था तभी टीम को दो झटके लगे।अमजद अली 21 रन बनाकर जेपी डुमिनी की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग पर बेहारदीन को कैच थमा बैठे। अगले ओवर में मॉर्केल ने खुर्रम खान (12) को विकेटकीपर कॉक के हाथों कैच कराया। इसके बाद शैमान अनवर (39) यूएई की पारी को संवारने में जुटे, लेकिन ताहिर की गेंद पर रोसोयू ने उनका दर्शनीय कैच लपका।
सकलैन हैदर (7) को डि विलियर्स ने रोसोउ के हाथों कैच कराया। अमजद जावेद (5) भी क्रीज पर नहीं टिक सके और डि विलियर्स की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी पार्नेल को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद मोहम्मद नवीद भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और टीम को पहला झटका जल्दी लगा जब हाशिम अमला (12) ने मोहम्मद नाविद की गेंद को पुल करने के प्रयास में अमजद अली को आसान कैच थमा दिया।
17 रनों पर पहला विकेट खोने के बाद कॉक और रिली रोसोउ ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की भागीदारी की। यह साझेदारी तक टूटी जब कॉक (26) अमजद जावेद की गेंद पर विकेटकीपर सकलैन हैदर को कैच थमा बैठे। वैसे अंपायर स्टीव डेविस ने अपील पर उन्हें नॉटआउट करार दिया था, लेकिन स्कॉटलैंड ने रिव्यू लिया, जिसमें कॉक को आउट करार दिया गया।
अभी साउथ अफ्रीका इस झटके से उबरा भी नहीं था कि कप्तान मोहम्मद तौकिर ने अपनी फ्लाइटेड गेंद पर रोसो (43) को रिटर्न कैच लपक लिया। रोसो ने 8 चौके लगाए। 96 पर तीन विकेट के बाद साउथ अफ्रीका की स्थिति खराब हो सकती थी यदि विकेटकीपर हैदर ने डेविड मिलर को रन आउट करने का आसान मौका नहीं गंवाया होता। उस वक्त मिलर 5 रनों पर थे। इसके बाद जब मिलर 20 रनों पर थे तब फहद अलहाशमी की गेंद पर कप्तान तौकिर ने उनका कैच छोड़ा। डि विलियर्स और मिलर चौथे विकेट के लिए 71 रनों की अविजित भागीदारी कर चुके हैं।
डि विलियर्स ने फहद की गेंद पर चौका लगाते हुए अर्द्धशतक पूरा किया। यूएई को चौथी सफलता उस वक्त मिली जब मिलर ने नाविद की गेंद को स्टंप्स पर खेल लिया। उन्होंने 48 गेंदों पर 49 रन बनाए। मिलर ने डि विलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए 108 रनों की भागीदारी कर पारी को संभाला।
डि विलियर्स 99 रन बनाने के बाद कामरान शहजाद की गेंद पर शॉर्ट थर्डमैन पर अमजद जावेद को कैच थमा बैठे। उन्होंने 82 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से ये रन बनाए। वे वर्ल्ड कप इतिहास में 99 रनों पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले एडम गिलक्रिस्ट (2003 वि. श्रीलंका) और जेपी डुमिनी (2011 वि. आयरलैंड) वर्ल्ड कप मैचों में 99 रनों पर आउट हो चुके हैं। जेपी डुमिनी 23 रन बनाकर मोहम्मद नाविद की गेंद पर पगबाधा हुए। डुमिनी ने रिव्यू लिया, लेकिन फैसला उनके खिलाफ ही गया।
इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए फरहान बेहारदीन ने मौके का लाभ उठाकर अर्द्धशतक पूरा किया। वे 31 गेंदों में 5 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद नाविद ने 63 रन देकर 3 विकेट लिए।
एजेंसी