फिर बना चोकर्स साउथ अफ्रीका! 7 रन की दरकार, लेकिन करती रही गलतियों पर गलतियां और गंवा दिया मैच; देखिए VIDEO

Updated: Sat, Jul 26 2025 23:15 IST
Image Source: X

ZIM T20I Tri-Series Final: हरारे में खेले गए रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर 'चोकर्स' टैग को साबित कर दिया। 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन चाहिए थे, लेकिन मैट हेनरी की घातक गेंदबाज़ी के आगे प्रोटियाज पस्त हो गई और न्यूज़ीलैंड ने 3 रन से ट्राई-सीरीज़ खिताब अपने नाम कर लिया। यह रोमांचक ओवर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

शनिवार, 26 जुलाई को हरारे में खेले गए ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ फाइनल में साउथ अफ्रीका ने जीत अपने हाथ से गंवा दी। 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 19 ओवर में 174/4 पर थी और आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन की दरकार थी। न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने 33 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी को ओवर सौंपा और उन्होंने धमाकेदार अंदाज़ में मैच पलट दिया।

हेनरी की पहली गेंद डॉट रही और दूसरी गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस (16 गेंद, 31 रन, 1 चौका, 3 छक्के) बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच हो गए। तीसरी गेंद पर कॉर्बिन बॉश ने बड़ा शॉट खेला, ब्रेसवेल ने मुश्किल कैच छोड़ा और बॉश ने 2 रन लेकर समीकरण 3 गेंद पर 5 रन का कर दिया।

चौथी गेंद पर बॉश ने 1 रन लिया और जॉर्ज लिंडे स्ट्राइक पर लौटे। पांचवीं गेंद पर जब 2 गेंद पर 4 रन चाहिए थे, लिंडे ने सीधा बड़ा शॉट खेला लेकिन डैरिल मिचेल ने शानदार डाइव लगाकर कैच लपका और साउथ अफ्रीका को गहरा झटका दे दिया।

आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चौका चाहिए था लेकिन सेनुरन मुथुसामी कोई रन नहीं बना सके। न्यूज़ीलैंड ने यह मैच 3 रन से जीत लिया। 

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

हेनरी ने इस मुकाबले में 3 ओवरों में कुल 19 रन देकर 2 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने सीरीज़ में कुल 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का अवॉर्ड भी जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें