25 मार्च, केपटाउन (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीकी टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 322 रन से जीतकर धमाल मचा दिया है। स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी केवल 107 रन पर ऑल आउट हो गई है। साउथ अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने कमाल कर दिया और 5 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि मोर्ने मॉर्कल का यह टेस्ट सीरीज आखिरी टेस्ट सीरीज है। मोर्ने मॉर्केल ने केपटाउन टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाए हैं।
मोर्ने मॉर्केल को कमाल की गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2- 1 से आगे हो गई है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में केवल 107 रन पर आउट हो गई।
ऐसा होते ही ऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपनी तीसरी सबसे न्यूनतम स्कोर पर ऑल आउट हुई है।