इंग्लैंड दौरे से पहले साउथ अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, बाहर हुआ टीम का ये बड़ा खिलाड़ी
15 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। स्टेन ने खुद इसके बारे में जानकारी दी। वह ऑपरेशन के बाद कंधे की चोट से उभर रहे हैं औऱ उन्हें पूरी तरह ठीक होने में अभी और समय लगेगा।
साउथ अफ्रीकी टीम इंग्लैंड दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे, जिसकी शुरूआत 6 जुलाई से होगी।
स्पोर्ट्स 24 से बातचीत में डेल स्टेन ने कहा “ मेरी रिकवरी अच्छी चल रही है लेकिन यह उम्मीद से अधिक समय ले रही है। मैं काफी चीजें करने में समर्थ हूं, जैसे दौड़ना, कूदना और जिम में काम करना लेकिन उनमें गेंदबाजी नहीं है। मैं इंग्लैंड सीरीज के लिए तैयार नहीं हूं।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आपको बता दें कि डेल स्टेन पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वह क्रिकेट से दूर चल रहे हैं।
33 वर्षीय स्टेन को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सीधे कंधे में चोट आई थी। जिसके तुरंत बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था। वाका स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 177 रन से जीत हासिल की थी।
इंग्लैंड दौरे से बाहर होने के बाद स्टेन की नजरें सितम्बर-अक्टूबर में साउथ अफ्रीका में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले पूरी तरह फिट होने पर हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
साउथ अफ्रीका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 24 मई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन-डे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी समाप्त होने पर इस दौरे को जारी रखते हुए टी20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी।