साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज तेज गेंदबाज के लिए बुरी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएगें
जोहांसबर्ग, 16 मई । क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने तेज गेंदबाज डेल स्टेन की मैदान पर वापसी को लेकर कोई तय समय सीमा नहीं बताई है और कहा है कि उनकी चोट से वापसी में देरी हो सकती है। कंधे की चोट से जूझ रहे स्टेन की नवंबर में सर्जरी हुई थी। उन्होंने इंग्लैंड में दक्षिण अफ्रीका-ए टीम की तरफ से दो चार दिवसीय मैच खेले थे। उन्होंने कहा है कि वह नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें गेंदबाजी करने में परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि वह सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में वापसी की कोशिश करेंगे। इसी बीच सीएसए ने तय किया है कि वह स्टेन की जल्द वापसी को लेकर ज्यादा उम्मीद में नहीं बैठेगा।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने टीम के मैनेजर मोहम्मद मोसाजी के हवाले से लिखा है, "डेल स्टेन की सर्जरी सफल रही। लेकिन चुनौती उनके कंधे को सर्जरी के बाद मजबूत बनाने की है और इसलिए उनके मैदान पर लौटने में थोड़ी देरी हो रही है।"
उन्होंने बताया, "मेडिकल टीम ने कहा है कि वह उनके पूरी तरह से ठीक होने की कोई निश्चित तारीख और समय सीमा नहीं बता सकते। हमें इंतजार करना होगा की वह खेलने के लिए कब तैयार होंगे। उम्मीद है कि वह घरेलू श्रृंखला तक फिट हो जाएंगे।"
हालांकि दक्षिण अफ्रीका के लिए इस समय जो सबसे बड़ी चिंता है वो फाफ डु प्लेसिस के कंधे की चोट है। उनकी कंधे की जांच टीम के ब्रिटेन पहुंचने के बाद की जाएगी। मोसाजी ने डु प्लेसिस के बारे में कहा, "पहले एकदिवसीय के लिए उन्हें तैयार करने की हमारी पूरी कोशिश है। लेकिन हम अभ्यास मैचों को लेकर अभी तक निश्चित नहीं हैं।"