टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे और कोहली की कप्तानी पर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया बड़ा बयान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कोलकाता, 15 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मंगलवार को यहां कहा कि मौजूदा राष्ट्रीय टीम की असली परीक्षा अगले साल पांच जनवरी से शुरू हो रहा साउथ अफ्रीकी दौरा होगा। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया स्मृति व्याख्यान में शिरकत करने आए अजहर ने कार्यक्रम से इतर आईएएनएस से कहा, "श्रीलंका के खिलाफ सीरीज अच्छी होगी, लेकिन भारत की असली परीक्षा साउथ अफ्रीका का दौरा होगा।" हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप  

विराट कोहली की कप्तानी पर अजहर ने कहा, "वह शानदार हैं। वह जिस तरह आगे आकर टीम का नेतृत्व करते हैं वह देखने लायक है।"

अजहर का ईडन गार्डन्स पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने यहां सात मैचों में 107.50 की औसत से खेल के सभी प्रारूप में 860 रन बनाए हैं।उन्होंने कहा, "जब आप ईडन की बात करते हैं तो मेरी इस मैदान से अच्छी यादें ही जुड़ी हैं। मैं इस मैदान को काफी पसंद करता हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें