यूएई को हराकर दूसरा स्थान बरकरार रखना चाहेगा साउथ अफ्रीका

Updated: Wed, Mar 11 2015 09:06 IST

नई दिल्ली, 11 मार्च (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मैच में कल एबी डिविलियर्स की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका का सामना संयुक्त अरब अमीरात के साथ होगा। साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप में अब तक का सफर मिश्रित सफलता वाला रहा है। वह पूल बी में भारत के बाद दूसरे स्थान पर काबिज है। डिविलियर्स हालांकि अपनी टीम को कम करके आंकने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान से हारने के बावजूद उनकी टीम अब भी सर्वश्रेष्ठ है।

साउथ अफ्रीका को यदि पूल बी में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखना है तो उसे यूएई को हर हाल में हराना होगा। ऐसे में क्वार्टर फाइनल में उसका सामना श्रीलंका से हो सकता है। दूसरी बार वर्ल्ड कप में खेल रहे यूएई ने अब तक अपने चारों मैच गंवाये हैं लेकिन उसके कप्तान मोहम्मद तौकिर ने कहा कि उनकी टीम साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान के हाथों 29 रन की हार से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी।

यूएई अभी पूल में सबसे निचले स्थान पर है और वह खुद को साबित करके सभी एसोसिएट देशों की तरफ से दमदार वकालत करना चाहता है जिन पर अगले वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। तौकिर ने आईसीसी से 2019 में 14 के बजाय दस टीमों का वर्ल्ड कप करने के फैसले की समीक्षा करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा, यह हमारी क्रिकेट के लिए अच्छी खबर नहीं है। वर्ल्ड कप और इस टूर्नामेंट में भाग लेना हमारा मुख्य लक्ष्य होता है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

साउथ अफ्रीका : क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस, रिली रोसोव , एबी डि विलियर्स (कप्तान),  डेविड मिलर,  जेपी डुमिनी, डेल स्टेन, काइल एबॉट, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर, फरहान बेहरादिन, वर्नोन फिलैंडर, हारून फैंगिसो।

संयुक्त अरब अमीरात: अमजद अली, एंड्री बरेंगर, कृष्णा चंद्रन, खुर्रम खान, शैमैन अनवर, स्वप्निल पाटिल, रोहन मुस्तफा, अमजद जावेद, मोहम्मद नवीद, मोहम्मद तौकीर (कप्तान), मंजुला गुरूजे , सकलैन हैदर, नासिर अजीज, फहद अल हाशमी, कामरान शहजाद।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें