मीरपुर टेस्ट : बारिश के कारण दूसरा टेस्ट मैच भी हुआ ड्रॉ

Updated: Mon, Aug 03 2015 07:20 IST
South Africa vs Bangladesh second test called off ()

मीरपुर (ढाका), 3 अगस्त | बारिश और खराब मौसम के कारण लगातार चार दिन खराब होने के बाद साउथ  अफ्रीका और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच सोमवार को बेनतीजा समाप्त हो गया। कोमेन नामक चक्रवाती तूफान के सक्रिय होने के कारण ढाका और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार रात से ही जोरदार बारिश का क्रम जारी था। गुरुवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। इसी तरह शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भी खेल नहीं हुआ।

सोमवार को बारिश नहीं हुई, लेकिन इसके पहले हुई लगातार बारिश के कारण मैदान इतना गीला हो चुका था कि खेल के लायक हालात नहीं बने। इसी को देखते हुए मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने सोमवार सुबह ही मैच समाप्त करने की घोषणा की।

इस मैच में सिर्फ एक दिन का खेल सम्भव हो सका। बांग्लादेश ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 246 रन बनाए थे।

दो मैचों की सीरीज 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुई। चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था। बारिश के कारण इस मैच में दो दिनों का खेल नहीं हो सका था। बांग्लादेश ने बारिश की बदौलत पहली बार साउथ  अफ्रीका से टेस्ट ड्रॉ किया था।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें