केपटाउन टेस्ट: हाशिम अमला एक छोर से डटे, साउथ अफ्रीका 276 रन पीछे

Updated: Mon, Jan 04 2016 22:05 IST

4 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। कल के स्कोर 2 विकेट पर 141 रन से आगे आज दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान हाशिम अमला ने एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 183 रनों की पार्टनरशिप करी।

एबी डिविलियर्स ने 88 रनों की पारी खेली। एबी डिविलियर्स के आउट होने के बाद हाशिम अमला औऱ फेफ डु प्लेसिस ने अंग्रेज गेंदबाजों को कोई और विकेट लेने नहीं दिया। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक फेफ डु प्लेसिस 51 रन पर नॉट आउट थे तो वहीं हाशिम अमला ने अपनी खोई हुई फॉर्म को पाते हुए लगभग 1 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाने में कामयाब हो पाए।

हाशिम अमला ने अपने टेस्ट करियर का आज 24वां शतक जमाया तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर में 7000 रन भी पूरे किए, हाशिम अला अंत तक आउच नहीं हुए और 157 रन बनाकर अभी भी डटे हुए हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की टीम 3 विकेट खोकर 353 रन बना लिए थे। साउथ अफ्रीका अभी भी 276 रन पीछे है।

इंग्लैंड के तरफ से एक मात्र विकेट स्टीफन फिन ने लपका, उन्होंने एबी डिविलियर्स को जेम्स एंडरसन के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें