जो रूट के शतक से संभाला इंग्लैंड

Updated: Sat, Jan 16 2016 08:56 IST

जोहानसबर्ग, 16 जनवरी (Cricketnmore): जो रूट के शानदार नाबाद शतक और बेन स्टोक्स के अर्धशतक की बदौलत न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट पर 238 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड अभी भी पहली पारी में साउथ अफ्रीका से 75 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट (106 रन) और जॉनी बेयरस्टो (4 रन) नाबाद लौटे।

313 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत खराब रही और उसके 4 विकेट केवल 91 रन पर ही गिर गए। इसके बाद रूट और स्टोक्स की जोड़ी ने मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 111 रन जोड़े। र्मोकेल ने स्टोक्स को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा और मोर्ने र्मोकल ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले दूसरे दिन 7 विकेट पर 267 रन पर खेलने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सके और पूरी टीम 99.3 ओवरों में 313 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए । इंग्लिश टीम के सबसे सफल गेंदबाद रहे बेन स्टोक्स ने 53 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं स्टीफन फिन, स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो-दो और जेम्स एंडरनसन और मोइन अली ने एक-एक विकेट लिया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें