अल्फोंसो थॉमस होंगे दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजी कोच
नई दिल्ली, 03 अप्रैल (CRICKETNMORE) साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज अल्फोंसो थॉमस आईपीएल के आठवें सत्र के लिये दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजी कोच होंगे। दिल्ली डेयरडेविल्स की विज्ञप्ति के अनुसार थॉमस तेज गेंदबाजों के । मुख्य कोच साथ छोटे अनुबंध पर काम करेंगे गैरी कर्स्टन ने कहा ,‘‘ हम अल्फोंसो की सेवायें लेकर बहुत खुश हैं। उसे टी20 गेंदबाजी का काफी ज्ञान है। उम्मीद है कि यह हमारे गेंदबाजों के काम आयेगा।’’
जरूर पढ़े⇒योहान बोथा और अजहर महमूद केकेआर में शामिल
थॉमस ने कहा ,‘‘ मैने आईपीएल खेलने का पूरा मजा लिया है। अब दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ बतौर कोच अनुभव खास होगा। गैरी ने जब मेरे सामने प्रस्ताव रखा तो मैने तुरंत स्वीकार कर लिया।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ टीम में जहीर खान और एल्बी मोर्कल जैसे अनुभवी गेंदबाजों के साथ मोहम्मद शमी, नाथन कूल्टर नाइल और गुरिंदर संधू जैसे युवा गेंदबाज भी हैं। उनके साथ काम करना रोमांचक होगा।’’
गौरतलब है कि थॉमस ने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद से अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन वह आईपीएल, बिग बैश, इंग्लिश टी20 और बीपीएल जैसी लीग में खेल चुके हैं। आईपीएल में वह पुणे वारियर्स टीम के सदस्य थे। उन्होंने 214 टी20 मैचों में 248 विकेट लिये हैं।
एजेंसी