साउथ अफ्रीका के इस क्रिकेटर पर लगा 8 साल का बैन, मैच फिक्सिंग के आरोप में सुनाया गया फैसला

Updated: Tue, Jul 11 2017 23:22 IST
लोनवाबो सोत्सोबे ()

11 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज लोनवाबो सोत्सोबे पर मैच फिक्सिंग के आरोप के तहत इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से 8 साल के लिए बैन कर दिया गया है। लोनवाबो सोत्सोबे पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में रैम स्लैम में मैच फिक्सिंग करी है।

लोनवाबो सोत्सोबे साउथ अफ्रीका के ऐसे 7वें खिलाड़ी हैं जिन्हें एंटी करप्शन युनिट ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से बैन कर दिया है। आपको बता दें कि लोनवाबो सोत्सोबे ने अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार कर लिया है।  अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा 

लोनवाबो सोत्सोबे पर साल 2015 में घरेलू मैच में फिक्सिंग करने का और साथ ही भ्रष्टाचार, अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग ना करने के आरोप के बाद यह फैसला लिया गया है। लोनवाबो सोत्सोबे  पर इसी साल अप्रैल में ये आरोप लगे थे जिसके बाद से उन्हें क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से बर्खास्त कर दिया गया था । BREAKING रवि शास्त्री बने कोच, जहीर खान गेंदबाजी कोच तो राहुल द्रविड़ बने बल्लेबाजी कोच

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें