रावलपिंडी में दिखाया साउथ अफ्रीकियों ने जलवा, पाकिस्तान को 55 रन से करारी शिकस्त देकर सीरीज में बनाई बढ़त

Updated: Wed, Oct 29 2025 00:32 IST
Image Source: X

Pakistan vs South Africa 1st T20 Highlights: रावलपिंडी में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 55 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने रीजा हेंड्रिक्स के अर्धशतक और जॉर्ज लिंडे की अहम पारी की बदौलत 194 रन मजूबत का लक्ष्य रखा था। जवाब में पाकिस्तान कॉर्बिन बॉश की जबरदस्त गेंदबाजी के चलते 139 रन पर ही ढेर हो गई।

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (28 अक्टूबर) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत मजबूत रही। क्विंटन डिकॉक और रीज़ा हेंड्रिक्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। डिकॉक 23 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन हेंड्रिक्स ने शानदार लय बरकरार रखी और 40 गेंदों में 60 रन ठोके। उनकी इस पारी में 5 चौके और 1 छक्के शामिल रहा। हेंड्रिक्स ने टोनी डी ज़ॉर्जी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए भी 49 रन की तेज़ साझेदारी निभाई।

हालांकि बीच के ओवरों में डेवाल्ड ब्रेविस (9), मैथ्यू ब्रेट्सके (1) और कप्तान डोनोवन फेरेरा (10) जल्दी आउट हो गए, लेकिन आखिरी ओवरों में जॉर्ज लिंडे ने 22 गेंदों में 36 रन की अहम पारी खेली जिसके चलते टीम ने 194 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज़ सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके। साइम अय्यूब को 2 विकेट मिले, जबकि शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत में ठीक रही। सैम अय्यूब ने 37 रन और साहिबजादा फरहान ने 24 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। कप्तान बाबर आज़म टी20 में वापसी पर सिर्फ 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए।

मध्यक्रम ने भी निराश किया। हालांकि मोहम्मद नवाज़ ने 20 गेंदों में नाबाद 36 रन की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 18.1 ओवर में 139 रन पर सिमट गई।

साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि जॉर्ज लिंडे ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा लिज़ाड विलियम्स को 2 और लुंगी एनगिडी को 1 सफलता मिली।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला अब शुक्रवार(31 अक्टूबर) को गद्दाफी स्टेडिय में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें