एबी डी विलियर्स के फैंस के लिए आई बुरी खबर

Updated: Tue, Jul 19 2016 13:24 IST
एबी डी विलियर्स के फैंस के लिए आई बुरी खबर ()

19 जुलाई, नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2016 अपने दूसरे फेज में पहुंच गया और जब क्रिकेट प्रेमियों पर इसका खुमार चढ़ना शुरू हुआ तभी एबी डी विलियर्स यह टी-20 टूर्नामेंट बीच में छोड़कर वापस अपने देश जा रहे हैं। ऐसे बीच में टूर्नामेंट छोड़कर जाने से बारबाडोस ट्राईडेंट्स को बड़ा झटका लगा है। ये भी पढ़ें: एबी डी विलियर्स के शॉट पर मैदान में हुआ बड़ा हादसा, हॉस्पिटल पहुंचा ये खिलाड़ी

आपको बता दें कि सीपीएल में खेल रहे कई साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को वापस अपने वतन लौटना होगा क्योंकि साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें जोहन्सबर्ग में होने वाले क्रिकेट अवॉर्ड समारोह में हिस्सा लेने के लिया बुलाया है। इन खिलाड़ियों में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के एबी डी विलियर्स और वेन पार्नेल और जमैका तलावाज के तेज गेंदबाज डेल स्टेन शामिल हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ अनुबंधन के चलते इन तीनों खिलाड़ियों का इस समारोह में हिस्सा लेना जरूरी है। ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स बोले, कोहली ने यह क्रिकेटर बनेगा भविष्य का महान बल्लेबाज

एबी डी विलियर्स अब तक 6 मैचों में 58.5 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट के साथ 234 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं।

बारबाडोस ने डी विलियर्स की जगह पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अमहद शहजाद और वेन पार्नेल की जगह उन्ही के हमवतन तेज गेंदबाज़ मर्चेंट डी लांगे को टीम में शामिल किया है। 
वहीं जमैका ने डेल स्टेन की जगह उनके हमवतन डेन पीटरसन, जो पहली बार कैरेबियन प्रीमियर लीग खेलेंगे। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें