Duleep Trophy Final: हनुमा के सामने पस्त हुए पुजारा-पृथ्वी-सूर्या और सरफराज; साउथ जोन 14वीं बार बना चैंपियन
Duleep Trophy Final: दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीम के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जिसे हनुमा विहारी की कप्तानी वाली साउथ जोन की टीम ने सितारो से सजी वेस्ट जोन की टीम को 75 रनों से हराकर जीत लिया है।
सितारो से सजी वेस्ट जोन हुई पस्त
वेस्ट जोन की टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद थे। प्रियांक पंचाल (11, 95 रन) की अगुवाई वाली टीम में पृथ्वी शॉ (65, 07 रन), चेतेश्वर पुजारा (09, 15 रन), सूर्यकुमार यादव (08, 04 रन), और सरफराज खान (00, 48 रन) जैसे बड़े नामों को शामिल किया गया था लेकिन दलीप ट्रॉफी के फाइनल यह बड़े नाम अपनी टीम को खिताब जितवाने में नाकाम रहे।
साउथ जोन के गेंदबाज़ों ने ढाया कहर
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम यूं तो बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग माना जाता है, लेकिन दलीप ट्रॉफी के फाइनल में साउथ जोन के गेंदबाज़ों ने यहां खूब कहर ढाया। विध्वथ कावेरप्पा ने वेस्ट जोन की पहली इनिंग में 19 ओवर में 53 रन खर्चे करके 7 विकेट झटके जिसके कारण वेस्ट जोन की टीम महज 146 रन पर सिमट गई। इसके बाद वी कौशिक और साई किशोर ने गेंदबाज़ी करके कहर बरपाया और वेस्ट जोन की दूसरी इनिंग में 4-4 बल्लेबाज़ों का शिकार करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
मैच का हाल
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
बता करें अगर पूरे मुकाबले की तो वेस्ट जोन के कप्तान प्रियांक पंचाल ने चिन्नास्वामी के मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद साउथ जोन ने कप्तान हनुमा विहारी की 63 रनों की पारी के दम पर 213 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्ट जोन की टीम 146 रन बनाकर ऑलआउट हुए। इसके बाद साउथ जोन ने अपनी दूसरी इनिंग में 230 रन बनाकर कुल 298 रनों का लक्ष्य वेस्ट जोन के सामने रखा जिसके जवाब में विपक्षी टीम महज 222 रन बनाकर सिमट गई और मुकाबला 75 रनों से गंवा बैठी। बता दें कि साउथ जोन दलीप ट्रॉफी का खिताब 14वीं बार जीती है।