Spencer Johnson ने BBL फाइनल में मचाया धमाल, जानिए IPL 2024 में किस टीम का होंगे हिस्सा

Updated: Wed, Jan 24 2024 17:57 IST
Spencer Johnson

ब्रिसबेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को बिग बैश लीग 2023-24 (BBL 2023-24) के फाइनल में 54 रनों से हराकर 11 साल बाद BBL का टाइटल जीता है। टूर्नामेंट के फाइनल में तेज गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट झटक डाले। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए स्पेंसर जॉनसन को प्लेयर ऑफ मैच भी चुना गया।

ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर ये घातक तेज गेंदबाज़ आईपीएल 2024 में किस टीम का हिस्सा है। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए इसका जवाब देंगे।

 

चैंपियन टीम के लिए खेलेंगे स्पेंसर जॉनसन

28 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन को आईपीएल की एक चैंपियन टीम ने पूरे 10 करोड़ रुपये में खरीदा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं। साल 2022 में अपना पहला आईपीएल सीजन खेलकर चैंपियन बनने वाली टीम गुजरात टाइटंस की।

आईपीएल ऑक्शन में स्पेंसर जॉनसर महज 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन जॉनसन पर दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही निगाहें टिकी हुई थी। ऑक्शन में ये देखने को भी मिला। पहली बोली के साथ गुजरात ने स्पेंसर जॉनसन को खरीदने की कोशिश की, लेकिन यहां पहले केकेआर और फिर दिल्ली ने उनकी मुश्किलें बढ़ाई। हालांकि अंत में 10 करोड़ की मोटी रकम देकर गुजरात टाइटंस ने जॉनसन को अपनी टीम में शामिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: SA20 में हुआ गज़ब, एक ही बॉल पर दो तरीके से आउट हो गए मार्कस स्टोइनिस; देखें VIDEO

BBL 2024 में झटके 19 विकेट

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि बीबीएल 2024 में जॉनसन ने कमाल का प्रदर्शन किया है। जॉनसन ने पूरे सीजन में 11 मैच खेलकर कुल 19 विकेट अपने नाम किये। खास बात ये है कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैच यानी फाइनल मुकाबले में देखने को मिला, जहां उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ  26 रन देकर 4 विकेट झटके। ऐसे में अब गुजरात टाइटंस के फैंस यही चाहेंगे कि वो आईपीएल में भी ऐसे ही धमाल मचाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें