2nd T20I: जॉनसन के पंजे के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 13 रन से हराया, 2-0 से किया सीरीज पर कब्ज़ा

Updated: Sat, Nov 16 2024 17:21 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की T20I सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान को स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) के 5 विकेट की मदद से 13 रन से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। पाकिस्तान अभी तक ऑस्ट्रेलिया में T20I मैच नहीं जीत सका है। दूसरा T20I मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में खेला गया था। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 147 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 32(17) रन की पारी मैथ्यू शॉर्ट ने खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। आरोन हार्डी ने 23 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन का योगदान दिया। 

ग्लेन मैक्सवेल ने 20 गेंद में 2 चौको की मदद से 21 रन और जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 9 गेंद में 20 रन बनाये। मैकगर्क ने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया। शॉर्ट और मैकगर्क ने पहले विकेट के लिए 52(22) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट हारिस रऊफ ने हासिल किये। 3 विकेट अब्बास अफरीदी ने अपने नाम किये। सुफियान मुकीम ने 2 विकेट चटकाए। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 19.4 ओवर में 134 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन उस्मान खान ने बनाये। उन्होंने 38 गेंद में 4 चौके और एक  छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इरफान खान ने 28 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। 

उस्मान और इरफान ने 5वें विकेट के लिए 58(35) रन की साझेदारी की। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 26 गेंद में एक चौके की मदद से 16 रन बनाये। स्पेंसर जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किये। एडम ज़ाम्पा ने 2 विकेट अपनी झोली में डालें। जेवियर बार्टलेट ने एक विकेट अपने नाम किया। 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, उस्मान खान, आगा सलमान, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़ाम्पा, स्पेंसर जॉनसन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें