सेमीफाइनल में स्पिन कोई बड़ी भूमिका नहीं निभाएगी : जेम्स फॉल्कनर

Updated: Mon, Mar 23 2015 10:26 IST

नई दिल्ली, 23 मार्च (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर जेम्स फॉल्कनर ने आज कहा कि 26 मार्च को भारत के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में स्पिन उतनी बड़ी भूमिका नहीं निभाएगी जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा है। फॉल्कनर ने आज यहां मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे (रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा) वर्ल्ड स्तरीय स्पिनर हैं और वह लंबे समय से अपना काम बखूबी कर रहे हैं। लेकिन अगर आप साउथ अफ्रीका के श्रीलंका के खिलाफ मैच के विकेट को देखो तो इस पर स्पिन अधिक नहीं हो रही थी और इससे निपटना आसान था।’’

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच क्वार्टर फाइनल में लेग स्पिनर इमरान ताहिर और आफ स्पिनर जेपी डुमिनी ने मिलकर सात विकेट चटकाए थे लेकिन फॉल्कनर का माना है कि ऑस्ट्रेलिया को स्पिन विकल्पों की कमी से परेशानी नहीं होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश खिलाएंगे। यह विकेट पर निर्भर करेगा।’’ इंडियन प्रीमियर लीग में नियमित तौर पर खेलने वाले फॉल्कनर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी जीत दर्ज नहीं करने के बाद वर्ल्ड कप में लगातार सात जीत के भारत के प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं। फॉल्कनर ने कहा, ‘‘मैं बिलकुल भी हैरान नहीं हूं कि वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम जब भी उनके खिलाफ खेलते हैं तो यह क्रिकेट का अच्छा मैच होता है और यह काफी कड़ा होता है। अगर आप भारत में वनडे श्रृंखला (2013) को देखो तो काफी रन बने थे और काफी शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा किया गया।’’

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें