VIDEO: धोनी ने लगाया 96 मीटर लंबा 'विंटेज' छक्का, झूम उठी 5 साल की बेटी जीवा
IPL 2021, SRH vs CSK: एम एस धोनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं फैंस को अपने थाला द्वारा मारे जाने वाले लंबे छ्क्के का काफी समय से इंतजार था। धोनी ने फैंस की फरमाइश पूरी कर दी है और पुराने अंदाज में छ्क्का लगाकर मैच को खत्म किया। धोनी ने सिद्धार्थ कौल द्वारा फेंके जा रहे अंतिम ओवर में गगनचुंबी छ्क्का लगाया।
सीएसके की टीम को अंतिम 3 गेंदों पर जीत के लिए 2 रनों की दरकार थी। स्ट्राइक पर थे थाला धोनी। धोनी ने बल्ला घुमाया और 96 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। धोनी का यह छ्क्का देखकर स्टैंड में बैठी उनकी 5 साल की बेटी जीवा की खुशी देखने लायक थी। वहीं धोनी द्वारा लगाए गए इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वहीं अगर मैच की बात करें तो सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। SRH ने 20 ओवर के अपने आवंटित कोटे में 134/7 पोस्ट किया। सीएसके की टीम ने इस लक्ष्य को बडे़ ही आसानी से प्राप्त कर लिया।
सीएसके की टीम ने 7 विकेट से इस मुकाबले को जीतने में कामयाबी पाई है। हेजलवुड ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मुकाबले को जीतकर धोनी की सेना प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। सीएसके ने अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में 9 में जीत दर्ज की है।