27 जून, कोलंबो (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 6 माह के लिए सस्पेंड कर दिया है और साथ ही अगले 6 माह तक मलिंगा के व्यवहार पर कड़ी नजर रखने की सजा सुनाई है। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
Advertisement
आपको बता दें कि मलिंगा पर आरोप लगा था कि वो खेलमंत्री जयासेकारा पर आपत्तीजनक टिप्पणी करी है। मलिंगा ने खेलमंत्री जयासेकारा को बंदर कहा था। जिसके बाद खेलमंत्री जयासेकारा ने मलिंगा के द्वारा इसे अपना अपमान करार दिया। ऐसे में ये कयास लग रहे थे कि श्रीलंका क्रिकेट मलिंगा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है।
Advertisement
वैसे जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले वनडे मैच मलिंगा को खेलने की अनुमती मिली है लेकिन 50 फीसदी मैच फी फाइन के रूप में मलिंगा को देना पड़ेगा।
MORE TO FOLLOW