BREAKING: लसिथ मलिंगा को किया गया सस्पेंड, क्रिकेट जगत में हड़कंप

Updated: Tue, Jun 27 2017 22:09 IST

27 जून, कोलंबो (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 6 माह के लिए सस्पेंड कर दिया है और साथ ही अगले 6 माह तक मलिंगा के व्यवहार पर कड़ी नजर रखने की सजा सुनाई है। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

आपको बता दें कि मलिंगा पर आरोप लगा था कि वो खेलमंत्री जयासेकारा पर आपत्तीजनक टिप्पणी करी है। मलिंगा ने खेलमंत्री जयासेकारा को बंदर कहा था। जिसके बाद खेलमंत्री जयासेकारा ने मलिंगा के द्वारा इसे अपना अपमान करार दिया। ऐसे में ये कयास लग रहे थे कि श्रीलंका क्रिकेट मलिंगा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है।

PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

वैसे जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले वनडे मैच मलिंगा को खेलने की अनुमती मिली है लेकिन 50 फीसदी मैच फी फाइन के रूप में मलिंगा को देना पड़ेगा।

MORE TO FOLLOW

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें