दांबुला वनडे : ज़ाम्पा और फॉल्कनर की धारदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका हुई पस्त

Updated: Sun, Aug 28 2016 19:29 IST

दांबुला, 28 अगस्त (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को चल रहे तीसरे अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में श्रीलंका की पूरी टीम चार गेंद पहले ही 226 रनों पर ढेर हो गई। रणगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में एडम जंपा ने रचा इतिहास, वार्न के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके।

दानुष्का गुणातिलका (5) और कुशल मेंडिस (4) पांच ओवरों के भीतर पवेलियन लौट चुके थे। तिलकरत्ने दिलशान (42) ने शतकवीर दिनेश चांडिमल (102) के साथ इसके बाद 73 रनों की साझेदार कर कुछ हद तक टीम को स्थिरता प्रदान की।

दिलशान हालांकि अर्धशतक नहीं लगा सके और एडम जाम्पा की गेंद पर जॉर्ज बैले को कैच थमा पवेलियन लौटे। इसके बाद श्रीलंका का कोई बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सका। सिर्फ चांडिमल एक छोर संभालकर खड़े रहे और टीम को सम्मान बचाने लायक स्कोर तक पहुंचाया।

श्रीलंका के पांच बल्लेबाज तो दहाई तक भी नहीं पहुंच सके और पूरी टीम चार गेंद पहले ही पवेलियन लौट गई। चांडिमल आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उन्होंने 130 गेंदों का सामना किया और सात बाउंड्री लगाए और करियर का चौथा शतक लगाया। धोनी का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बने।

जाम्पा ने आस्ट्रेलिया के लिए तीन विकेट चटकाए, जबकि मिशेल स्टार्क, जॉन हेस्टिंग्स और जेम्स फॉकनर को दो-दो विकेट मिले।

पांच मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें