टी- 20 में ऑस्ट्रेलियन के खिलाफ श्रीलंका की टीम इन खिलाड़ियों के साथ करेगी जबावी हमला
5 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4-1 से वन डे सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका ने दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। यह दो मुकाबले 6 सितम्बर और 9 सितम्बर को खेले जायेंगे। धोनी के बारे में अहम खुलासा: क्या खत्म हो रहा है धोनी का मैच "फिनिशिंग टच"
श्रीलंकाई टीम में इस टी20 सीरीज़ के लिए काफी बदलाव किये गए हैं। टीम में तेज़ गेंदबाज़ कसुन रजिथा के रूप में एक नया चेहरा शामिल किया गया है। चोट के कारण टीम के नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज टीम में शामिल नहीं है उनकी जगह टीम की कमान दिनेश चांदीमल को सौंपी गई है। झटका: इस मामले में एक बार फिर जो रूट ने किंग कोहली को पछाड़ा
इसके अलावा दो ऑलराउंडर थिसारा परेरा और मिलिंदा सिरीवर्दना, बल्लेबाज़ चमारा कपुगेदरा और स्पिनर सचित्रा सेनानायेके को टीम में वापसी हुई है। स्पिन गेंदबाज़ ऑलराउंडर सचिथ पथिराना को भी मौका दिया गया है। Photos: अमिताभ बच्चन, दीपिका, युवराज सिंह और काजोल का रैंप पर कैटवॉक, देखे तस्वीरें
यह सीरीज श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान की ये आखिरी इंटरनेशनल सीरीज होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंकाई टी20 इस प्रकार है।
दिनेश चांदीमल (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, चमारा कपुगेदरा, मिलिंदा सिरीवर्दना, कुशल मेंडिस, सीकुगे प्रसन्ना, सचित्रा सेनानायेके, सुरंगा लकमल, थिसारा परेरा, सचिथ पथिराना, कसुन रजिथा, डसुन शनाका