श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को 148 रनों से दी करारी शिकस्त

Updated: Wed, Mar 11 2015 15:33 IST

नई दिल्ली, 11 मार्च (CRICKETNMORE) । श्रीलंका ने आज आईसीसी वर्ल्ड कप पूल ए के मैच में स्कॉटलैंड को 148 रनों से करारी शिकस्त देकर शान से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। कुमार संगाकारा के लगातार चौथे शतक (124) और दिलशान (104) के साथ उनकी बड़ी साझेदारी से श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को 364 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की पूरी टीम 43.2 ओवरों में 215 रनों पर आल आउट हो गयी। स्कॉटलैंड की तरफ से मोमसेन ने 60, कोलमैन ने 70 व बेरिंग्टन ने 29 रन बनाये। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। श्रीलंका की तरफ से नुवान कुलशेखरा और चमिरा ने 3-3, लसिथ मलिंगा ने 2 व दिलशान और परेरा को 1-1 विकेट मिला। कुमार संगाकारा को उनके शानदार शतक के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

कुमार संगाकारा के लगातार चौथे मैच में लगाये गये रिकॉर्ड शतक और तिलकरत्ने दिलशान के साथ उनकी बड़ी साझेदारी से श्रीलंका ने बाद में तेजी से विकेट गंवाने के बावजूद स्कॉटलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप पूल ए के मैच में आज यहां नौ विकेट पर 363 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

संगाकारा ने 124 रन बनाये जो उनके वनडे करियर का 25वां शतक है। वह वनडे में लगातार चार मैचों में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। दिलशान ने भी 104 रन बनाकर अपने करियर का 22वां शतक लगाया। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 195 रन की साझेदारी की। श्रीलंका ने बाद में दस रन के अंदर चार विकेट गंवाये लेकिन कप्तान एंजेला मैथ्यूज ने 21 गेंदों पर 51 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम का बड़ा स्कोर सुनिश्चित किया।

स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने अपनी टीम को अच्छी वापसी दिलायी। एक समय श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 216 रन था लेकिन इसके बाद उसने लगातार विकेट गंवाये। स्कॉटलैंड की तरफ से जोश डेवी ने 63 रन देकर तीन लिये जबकि रिची बैरिंगटन और एलस्डेयर इवान्स दो-दो विकेट हासिल किये। श्रीलंका की पारी का आकर्षण संगाकारा की रिकॉर्ड पारी रही। इस दौरान वह वर्ल्ड कप में चार शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने डेवी की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू क्रास को कैच थमाने से पहले 95 गेंद खेली तथा 13 चौके और चार छक्के लगाये। संगाकारा ने लाहिरू तिरिमाने (चार) के छठे ओवर में आउट हाने के बाद क्रीज पर कदम रखा और फिर दिलशान के साथ मिलकर स्कॉटलैंड के अनुभवहीन आक्रमण को कड़ा सबक सिखाया। दिलशान ने 99 गेंद की अपनी पारी में दस चौके और एक छक्का लगाया।

दिलशान और संगाकारा ने पारी के 34वें ओवर में शतक पूरे किये। दोनों खिलाड़ी एक समय 99 रन पर खेल रहे थे। दिलशान पहले तिहरे अंक में पहुंचे लेकिन संगाकारा ने भी काइल कोएटजर की अगली गेंद पर दो रन लेकर अपने नाम एक विशिष्ट रिकार्ड लिखवाया। श्रीलंका ने अगले ओवर से बल्लेबाजी पावरप्ले लिया लेकिन इसके बाद एकदम से विकेट गिरने लग गये। दिलशान पावरप्ले के पहले ओवर में डेवी की गेंद पर गलत टाइमिंग से शाट लगाकर मिड आफ पर कैच दे बैठे। संगाकारा ने इवान्स के अगले ओवर में 24 रन बटोरे लेकिन अनुभवी माहेला जयवर्धने (2) को डेवी ने अधिक देर तक नहीं टिकने दिया। टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले डेवी ने अगली गेंद पर संगाकारा की रिकार्ड पारी का भी अंत कर दिया।

मैथ्यूज ने आते ही तूफानी तेवर अपनाये। उन्होंने मैट मचान के एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़कर केवल 20 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, जो श्रीलंका की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे तेज पचासा है। उन्होंने चोट के कारण टीम से बाहर होने वाले दिनेश चंदीमल का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था। कुशाल परेरा ने भी 24 रन बनाये जबकि नुवान कुलशेखरा (नाबाद 18) और दशमांता चामीरा (नाबाद 12) ने पूरी टीम को आउट होने से बचाया।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें