ICC ने श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा पर लगाया 2 मैच का बैन, ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

Updated: Fri, Aug 25 2017 14:55 IST

25 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के हाथों लगातार दूसरे वन डे मैच में मिली हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। आईसीसी ने पाल्लेकेले में हुए दूसरे वन डे में स्लो ओवर रेट के कारण टीम के कप्तान उपुल थरंगा पर दो वन डे मैचों का बैन लगाया गया है। 

जिसके बाद श्रीलंका की टीम में टेस्ट कप्तान दिनश चांदीमल और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने को शामिल किया गया है।  

मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने श्रीलंका को निर्धारित समय सीमा में तीन ओवर कम फेंकने का दोषी पाया। भारत ने इस मुकाबले में 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 131 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद एमएस धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।PHOTOS: देखिए टीम इंडिया के क्रिकेटर उमेश यादव की हॉट वाइफ, हो जाएंगे खूबसूरती के दीवाने

इससे पहले जून में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में स्लो ओवर रेट के चलते उपुल थरंगा पर दो मैचों का बैन लगाया गया था। 

अब श्रीलंकाई चयनकर्ताओं की कैंडी में मीटिंग होगी जिसमें ये फैसला लिया जाएगा उनकी गैर-मौजूदगी में श्रीलंका टीम की अगुआई कौन करेगा। सूत्रों के अनुसार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चमीरा कपुगेदेरा को थरंगा की जगह बाकी दो मैचों को लिए श्रीलंका टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।PHOTOS: देखिए टीम इंडिया के क्रिकेटर उमेश यादव की हॉट वाइफ, हो जाएंगे खूबसूरती के दीवाने

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें