खराब हालत में भी श्रीलंका ने रचा इतिहास, ये खास कारनामा करने वाली दुनिया की चौथी टीम बनी

Updated: Thu, Aug 24 2017 17:00 IST

24 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ दूसरे वन डे मैच में मौदान पर उतरते ही श्रीलंका क्रिकेट टीम ने एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। 1975 से वन डे क्रिकेट खेल रही श्रीलंका की टीम आज अपना 800वां वन डे मैच खेल रही है। वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में इस मुकाम पर पहुंचने वाली वह चौथी टीम है।

श्रीलंका से पहले भारत ने सबसे ज्यादा 919 वन डे, ऑस्ट्रेलिया ने 901 वन डे मैच और पाकिस्तान की टीम ने 879 वन डे मैच खेले हैं। वहीं वेस्टइंडीज 762 वन डे, न्यूजीलैंड 728 वन डे, इंग्लैंड 692 वन डे,साउथ अफ्रीका 580 वन डे, जिम्बाब्वे 491 वन डे और बांग्लादेश ने 332 वन डे मैच खेले हैं। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, अदाएं देखकर आपका दिल मचल जाएगा

श्रीलंका ने सबसे ज्यादा वन डे मैच भारत के खिलाफ ही खेले हैं। दोनों के बीच अब तक 152 वन डे मैच खेले हैं जिसमें भारत को 84 और श्रीलंका को 55 मैचों में जीत हासिल हुई है। इसके अलावा 11 मैच बेनतीजा रहा हैं और 1 मैच टाई पर खत्म हुआ है। 

HOTOS: वायरल हुई नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू की बिंदास तस्वीरें, देखकर हाल बेहाल हो जाएगा

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें