वोरसेस्टरशर ने सेनानायके के साथ किया करार, लेंगे अजमल की जगह

Updated: Sat, Apr 04 2015 16:13 IST

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (CRICKETNMORE) । इंग्लैंड की काउंटी टीम वोरसेस्टरशर ने आगामी सत्र के लिए श्रीलंका के ऑफ स्पिनर सचित्र सेनानायके के साथ करार किया है। सेनानायके टीम में पाकिस्तान के सईद अजमल की जगह लेंगे। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण निलंबन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अजमल की वापसी के संदर्भ में वोरसेस्टरशर के क्रिकेट निदेशक स्टीव रोड्स ने कहा, ‘सईद अजमल की स्थिति में हमेशा मुश्किल होती है क्योंकि दुनिया भर में काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है। लेकिन हम सेनानायके के साथ खुश हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर चुके हैं।’

पाकिस्तानी स्पिनर अजमल अपने सुधरे हुए एक्शन के साथ इस महीने होने वाले बांग्लादेश दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगा और काउंटी सत्र के लिए उनकी अनुपलब्धता के कारण वोरसेस्टराशर को सेनानायके से अनुबंध करना पड़ा।

तीस वर्षीय सेनानायके ने श्रीलंका की ओर से 45 वनडे, 17 टी20 और एक टेस्ट मैच खेला है। पिछले साल सेनानायके पर थ्रो करने का आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार करना पड़ा। सेनानायके इस इंग्लिश काउंटी सत्र में खेलने वाले कुमार संगकारा (सरे) और महेला जयवर्धने (डर्बीशर) जैसे श्रीलंकाई खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें