भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में श्रीलंकन टीम में वापस आया ये दो बड़े दिग्गज

Updated: Sun, Jul 23 2017 22:50 IST
भारत बनाम श्रीलंका ()

कोलंबो, 23 जुलाई | हरफनमौला खिलाड़ी धनंजय डी सिल्वा और तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप की भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय श्रीलंका टीम में वापसी हुई है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मलिंदा पुष्पाकुमारा को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है।  टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी हुआ बीमार, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकता है बाहर

नए कप्तान दिनेश चंडीमल बीमारी के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। उनकी जगह अनुभवी खिलाड़ी बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ को टीम की कप्तानी मिली है।  क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, चंडीमल की जगह डी सिल्वा को मौका मिला है। लक्षण संदकाना और दुशमंथा चामिरा की जगह पुष्पाकुमारा और प्रदीप को टीम में चुना गया है। 

 टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी हुआ बीमार, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकता है बाहर

टीम : 
रंगना हेराथ (कप्तान), उपुल थंरगा, दिमुथ करुणारत्ने, कुशाल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, दानुशिका गुणाथिलका, दिलरुवान परेरा, सुरंगा लकमल, लाहिरु कुमारा, विश्वा फर्नाडो, मलिंदा पुष्पाकुमारा और नुवान प्रदीप। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें