गाले टेस्ट: श्रीलंका 281 पर सिमटी फिर ऑस्ट्रेलिया को दिया डबल झटका
गाले, 4 अगस्त (CRICKETNMORE): श्रीलंका क्रिकेट टीम गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी में 281 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद आस्ट्रेलिया भी 54 रन पर अपने दो विकेट गंवा चुका है। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 11 रनों पर नाबाद लौटे। डेविड वार्नर (42) का विकेट गिरते ही दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया। विराट कोहली के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को मिशेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर झटका दे दिया। स्टार्क ने दिमुथ करुणारत्ने (0) को जोए बर्न्स के हाथों कैच कराया।
मेजबान टीम का स्कोर नौ रन पर ही पहुंचा था कि स्टार्क ने दूसरे सलामी बल्लेबाज कुशल सिल्वा (5) को भी पवेलियन की राह दिखा दी।
इसके बाद कुशल परेरा (49) और पहले टेस्ट मैच के शतकवीर कुशल मेंडिस (86) ने तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से बाहर निकाला। 117 के कुल योग पर परेरा के आउट होने के बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (54) ने मेंडिस का साथ दिया और चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 184 तक पहुंचाया।
इसी स्कोर पर मेंडिस स्टार्क का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 137 गेंदें खेलते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद मैथ्यूज और धनंजय डी सिल्वा (37) ने निचले क्रम के साथ संघर्ष जारी रखा लेकिन टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में असफल रहे।
आस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। 51 साल पुराना यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए रॉस्टन चेस।
हालांकि आस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी खराब रही। विश्वा फर्नाडो ने आस्ट्रेलियाई पारी की दूसरी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज जोए बर्न्स (0) को पवेलियन भेज मेहमानों को करारा झटका दिया।
हालांकि इसके बाद वार्नर और ख्वाजा ने दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की पूरी कोशिश की। लेकिन दिलरुवन परेरा की गेंद को वार्नर मैथ्यूज की ओर उछाल बैठे, जिसे पकड़ने में मैथ्यूज ने कोई गलती नहीं की। ये हैं टीम इंडिया के स्टार हरभजन सिंह की इकलौती साली, करती हैं फुल-ऑन मस्ती।
तीन मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रहा है।