श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया
15 जुलाई (CRICKETNMORE) । पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वन डे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सीरीज एक-एक से बराबर हो गई है।
स्कोरकार्ड : श्रीलंका बनाम पाकिस्तान
टॉस – अजहर अली ( पाकिस्तान) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
वैन्यू - पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
पाकिस्तान पारी – टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज कप्तान अजहर अली (79), शोएब मलिक (51) और मोहम्मद रिजवान (52) की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 287 रन बनाए। श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा और पाथिराना ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि मैथ्यूज, प्रदीप, मिलिंदा सिरिवर्दाना और दिलशान को एक-एक विकेट मिला।
श्रीलंका पारी- सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा (68 रन) के रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने 11 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट पर 288 रन बनाकर पाकिस्तान को हरा दिया। परेरा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करी औऱ केवल 17 गेदों में अर्धशतक पूरा किया। जिसके बाद वह सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में अपने हमवतन सनथ जयसूर्या के बाद नंबर 3 पर काबिज हो गए हैं। परेरा के अलावा तिलकरत्ने दिलशान (47) और दिनेश चांदीमल ने भी अहम योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए राहत अली ने मोहम्मद हफीज ने दो औऱ मोहम्मद इरफान औऱ अनवर अली ने एक-एक विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच - कुशल परेरा (90 रन)
मैच रिजल्ट - श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया
सीरीज रिजल्ट- 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर।
डैब्यू मैच : सचिथ परिथाना
टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):
पाकिस्तान : अज़हर अली (कप्तान) , अहमद शेह्ज़ाद , मोहम्मद हफीज़ , बाबर आज़म , शोएब मलिक , मोहम्मद रिजवान , सरफराज़ अहमद (विकेटकीपर) , अनवर अली , यासिर शाह , राहत अली , मोहम्मद इरफान
श्रीलंका : कुशल परेरा , ति. दिलशान , लहिरू थिरिमान्ने , उपुल थारंगा , एंजेलो मैथ्यूस (कप्तान) , दिनेश चंदिमल (विकेटकीपर) , सचिथ पथिराना , थिसारा परेरा , मिलिंदा सिरिवार्दाना , लसिथ मलिंगा , नुवान प्रदीप