एशिया कप 2016 में श्रीलंका की जीत, यूएई 14 रन से हारा

Updated: Thu, Feb 25 2016 17:57 IST

25 फऱवरी, मीरपुर (CRICKETNMORE)। एशिया कप 2016 के दूसरे मुकाबले में चैंपियन श्रीलंका ने यूएई के 14 रन से हराकर टूर्नामेंचट का शानदार आगाज किया।


स्कोर कार्ड


टॉस: यूएई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

वैन्यू: शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर

श्रीलंका: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम नाट्किय रूप से 20 ओवर में 8विकेट खोकर केवल 129 रन बना सकी। श्रीलंका के तरफ से सिर्फ दिनेश चांडीमल ने 50 रन और तिलकरत्ने दिलशान 27 रन का योगदान दे पाए। यूएई के तरफ से गेंदबाजी में अमजद जावेद  ने 3 विकेट तो मोहम्मद शहजाद ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद नवीद को भी 2 विकेट मिला।

यूएई: 129 रन का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका के कप्तान और गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 4 विकेट लेकर श्रीलंका को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई। यूएई के तरफ से केवल स्वप्निल पाटिल ने 37 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी दूसरे बल्लेबाज कोई बड़ा योगदान नहीं दे पाया जिसके फलस्वरूप यूएई की टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा।

मैन ऑफ द मैच: लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

टीमें इस प्रकार हैं..

यूएई: रोहन मुस्तफा, मुहम्मद कलीम, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद उस्मान, शैमैन अनवर, अमजद जावेद (कप्तान), सकलैन हैदर, स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), कदीर अहमद, अहमद रजा, मोहम्मद नवीद

श्रीलंका: Niroshan Dikwella (विकेटकीपर), तिलकरत्ने दिलशान, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, मिलिंडा Siriwardana, चामरा कपुगेदेरा, Dasun Shanaka, तिसारा परेरा, सचित्र सेनानायके, Dushmantha Chameera, लसिथ मलिंगा (कप्तान)                                

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें