पहले वनडे में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 1 विकेट से हराया (D/L)

Updated: Sun, Nov 01 2015 07:06 IST

1 नवंबर, कोलंबो (Cricketnmore) । श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जाएगा।


स्कोर कॉर्ड ⇒ श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज


टॉस: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

वेन्यू: आर. प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो

वेस्टइंडीज: बारिश से बाधित मैच में जब खेल शुरु हुआ तो डैरेन ब्रावो के 38 रन और आंद्रे रसेल के तेजी से बनाए गए 41 रन और अंतिम समय में जेसन होल्डर के केवल 13 गेंद पर 36 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत 26 ओवर में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट खोकर 159 रन बना लिए। श्रीलंका के तरफ से गेंदबाजी में सुरंगा लक्मल ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं अजंथा मेंडिस ने 2 विकेट अपने खाते में डाले।

श्रीलंका: बेहद ही रोचक मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के 1 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की इस रोमांचक जीत के असली हकदार अजंथा मेंडिस रहे जिन्होंने अंतिम ओवर में 6 लगाकर श्रीलंका को जीत दिला दी। इससे पहले श्रीलंका की टीम बिल्कुल हार के कगार पर थी। श्रीलंका की ओर से ति. दिलशान ने 32 गेंद पर 59 रन बनाए तो वहीं अजंथा मेंडिस नॉट आउट 21 रनों का अहम योगदान देकर वेस्टइंडीज की झोली से जीत लाने में मुख्य भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी में सुनील नरायन ने वापसी के साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी करी औऱ 3 श्रीलंकन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा जोनाथन कार्टर को 2 विकेट मिले।

नोट- बारिश की वजह से मैच 26 -26 ओवरों का कर दिया गया था। 

मैच रिजल्ट: श्रीलंका 1 विकेट से विजयी

मैन ऑफ द मैच: दिलशान (श्रीलंका)


 प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका: कुशल परेरा (विकेटकीपर) , ति. दिलशान , लहिरू थिरिमान्ने , दनुष्का गुनथिलका , एंजेलो मैथ्यूस (कप्तान) , शेहान जयसुरिया , मिलिंदा सिरिवार्दाना , सचिथ्रा सेनानायके , सुरंगा लक्मल , अजंथा मेंडिस , लसिथ मलिंगा

वेस्टइंडीज: जॉनसन चार्ल्स , आंद्रे फ्लेचर , डैरेन ब्रावो , मार्लोन सेम्युल्स , जोनाथन कार्टर , दिनेश रामदिन (विकेटकीपर) , आंद्रे रसेल , जेसन होल्डर (कप्तान) , C Brathwaite , सुनील नरायन , जेरोम टेलर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें