बांग्लादेश के खिलाफ मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बनाये कई रिकॉर्ड
नई दिल्ली, 26 फरवरी (CRICKETNMORE) । श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने आज बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। दिलशान ने आज धमाकेदार 161 रन बनाए, संगाकारा ने 105 रनों का धमाका किया तो थिरिमाने ने 52 रनों की अच्छी पारी खेली। दिलशान ने आज अपने वनडे का सर्वाधिक स्कोर बनाया। दिलशान ने 161 रनों की नाबाद पारी के दौरान 22 चौके लगाए। इससे पहले दिलशान ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक 160 रनों का स्कोर बनाया था। दिलशान की इस शानदार पारी की सबसे खास बात यह थी कि इसमें एक भी छक्का शामिल नहीं था जो कि एक खास रिकॉर्ड है।
दिलशान ने आज 161 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका की तरफ से विश्वकप में सर्वाधिक अरविंदा डिसिल्वा के 145 रनों को पीछे छोड़ दिया है। डिसिल्वा ने साल 1996 में केन्या के खिलाफ ये स्कोर बनाया था। जिसे 19 साल बाद दिलशान ने तोड़ दिया। अब दिलशान श्रीलंका के लिए विश्वकप में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
शतक के रिकॉर्ड की बराबरी
तिलकरत्ने दिलशान ने विश्वकप में श्रीलंका की तरफ से ओपनिंग करते हुए आज तीसरा शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होनें विश्व कप में अपनी टीम के ही ओपनर जयासूर्या के विश्वकप में 3 शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।
सर्वाधिक साझेदारी
तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगाकारा ने मिलकर आज दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की। दूसरे विकेट के लिए ये साझेदारी एकदिवसीय क्रिकेट में श्रीलंका के लिए अब तक की महत्वपूर्ण साझेदारी है। इससे पहले भी संगाकारा और दिलशान के नाम भारत के खिलाफ 200 रनों की साझेदारी सर्वश्रेष्ठ थी। दूसरे विकेट के लिए श्रीलंका की तरफ से टॉप-4 साझेदारी इन दोनों बल्लेबाज़ों के नाम ही हैं।