बांग्लादेश के खिलाफ खोई लय हासिल करने के इरादे से उतरेगी श्रीलंका
मेलबर्न/नई दिल्ली, 25 फरवरी (Cricketnmore) वर्ल्ड कप पूल ए के मुकाबले में कल खराब प्रदर्शन से जूझ रही श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करके खोई लय हासिल करने के इरादे से उतरेगी। पिछले दो विश्व कप की उपविजेता श्रीलंकाई टीम इस बार अपेक्षित शुरुआत नहीं कर सकी और न्यूजीलैंड की पिचों पर उसके बल्लेबाजों को काफी दिक्कतें आ रही है।
क्राइस्टचर्च में पहले मैच में उसे सह मेजबान न्यूजीलैंड ने 98 रन से हराया । अफगानिस्तान के खिलाफ डुनेडिन में दूसरे मैच में भी श्रीलंका ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिये थे लेकिन अनुभवी महेला जयवर्धने के शतक के दम पर टीम उलटफेर से बच गयी। अफगानिस्तान ने 232 रन बनाने के बाद श्रीलंका के तीन विकेट 18 और चार विकेट 51 रन पर उखाड़ दिये थे।
जरूर पढ़े- विश्वकप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे यूनुस खान
इसके बाद हालांकि जयवर्धने और तिसारा परेरा ने टीम को संकट से निकाला। अभी तक दो मैचों में श्रीलंका के सिर्फ दो अंक है और अब उसकी नजरें एक बड़ी जीत दर्ज करके मनोबल बढ़ाने पर होगी। विश्व कप 1996 विजेता श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ आज तक खेले 37 वनडे मैचों में से 32 जीते हैं और विश्व कप में उसका रिकार्ड और भी बेहतर है।
वहीं, बांग्लादेश की टीम पहली बार एमएसजी पर खेलेगी। उसके तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन को टीम कर्फ्यू तोडने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है जिसकी जगह शफीउल इस्लाम ने ली।
कल के मैच के लिए टीमें इस प्रकार हैं।
बांग्लादेश : मशरेफ मुर्तजा ( कप्तान ), शाकिब अल हसन, तामिम इकबाल, अनामुल हक, मोमिनुल हक, मुशफिकर रहीम, मोहम्मद महमूदुल्लाह, नासिर हुसैन, शब्बीर रहमान,सौम्या सरकार, रुबेल हुसैन, तस्कीन अहमद, ताजिउल इस्लाम, अराफात सन्नी, शफीउल इस्लाम।
श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज ( कप्तान ), तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, लाहिरु तिरिमन्ने, दिनेश चांदीमल, दिमुथ करुणारत्ने, जीवन मेंडिस, तिसारा परेरा, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, नुवान कुलशेखरा, रंगाना हेराथ, सचित्रा सेनानायके, दुष्मंता चामीरा।
एजेंसी