मुशफिकुर रहीम की धमाकेदार शतक के बल पर बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिया 262 रन का टारगेट

Updated: Sat, Sep 15 2018 21:05 IST
Twitter

15 सितंबर। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने एशिय़ा कप के पहले मैच में शतक जमाकर श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की टीम को संभालने में अहम भूमिका निभाई। स्कोरकार्ड

मुशफिकुर रहीम ने अपने वनडे करियर का छठा शतक जमा दिया है। श्रीलंका के खिलाफ मुशफिकुर रहीम  का वनडे में यह पहला शतक है। मुशफिकुर रहीम 150 गेंद पर 144 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए।

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत

आपको बता दें कि मुशफिकुर रहीम के शतक के दम पर ही बांग्लादेश की टीम 261 रन बनानें में सफल रही। इसके अलावा तमीम इकबाल जो रिटायरहर्ट हो गए थे वो कलाई में फ्रेक्चर होने के बाद भी आखिरी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने आए।

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत

तमीम इकबाल के इस बहादुरी को देखकर पूरा क्रिकेट जगत हैरान और इस महान खिलाड़ी को उनके जज्बे के लिए बधाई देने लगा। तमीम इकबाल ने आखिरी विकेट के लिए मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर 32 रन की अहम साझेदारी की।

मुशफिकुर रहीम के अलावा मोहम्मद मिथुन ने 63 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 132 रन की पार्टनरशिप की जिसके कारण ही बांग्लादेश की टीम मैच में संभल पाई थी।

आपको बता दें कि श्रीलंका लसिथ मलिंगा ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं धनंजय डिसिल्वा के खाते में 2 विकेट चटकाए। अमिला अपोंसो और सुरगा लकमक को भी 1-1 विकेट मिला। एक विकेट रन आउट हुए। थिसारा परेरा को एक विकेट मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें