IPL 2021 : UAE में नहीं दिखेंगें ये स्टार खिलाड़ी!, KKR और CSK की डूब सकती है नैय्या

Updated: Thu, Jun 10 2021 19:43 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के 19 सितंबर से शुरू होने की खबर ने क्रिकेटप्रेमियों को एक बार फिर से खुश होने का मौका दिया है। बाकी बचे हुए मुकाबले युएई में 19 सितंबर से शुरू होंगे और फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि, कई टीमों के लिए दूसरा हाफ बहुत ही मुश्किल होने वाला है क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी इस दूसरे हाफ में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2021 की अंक तालिका में शीर्ष पर हैं। दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर हैं। हालांकि, दूसरे हाफ में सबसे ज्यादा तकलीफ टॉप पर बनी हुई टीमों को ही होने वाली है क्योंकि पहले हाफ में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी दूसरे हाफ में नहीं दिखेंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शेडयूल और अपने क्रिकेट बोर्ड की सख्ती के चलते कई फ्रेंचाईजियों को अपने अहम खिलाड़ियों के बिना ही खेलना पड़ेगा। आइए देखते हैं कि हर फ्रेंचाईज़ी में कौन-कौन से खिलाड़ी इस दूसरे हाफ से नदारद रह सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स
सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मोइन अली, मिशेल सेंटनर

दिल्ली कैपिटल्स
स्टीव स्मिथ, शिमरोन हेटमायर, सैम बिलिंग्स, टॉम कुरेन, मार्कस स्टोइनिस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिश्चियन, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, एडम ज़म्पा

मुंबई इंडियंस
क्रिस लिन, नाथन कूल्टर-नाइल, कीरोन पोलार्ड

राजस्थान रॉयल्स
लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, एंड्रयू टाय, मुस्तफिजुर रहमान

पंजाब किंग्स
डेविड मालन, मोइसेस हेनरिक्स, रिले मेरेडिथ, झे रिचर्डसन, क्रिस गेल, क्रिस जॉर्डन

कोलकाता नाइट राइडर्स
शाकिब अल-हसन, इयोन मोर्गन, बेन कटिंग, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस

सनराइजर्स हैदराबाद
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर, डेविड वार्नर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें