वनडे में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने वाले बल्लेबाज, धोनी के अलावा कई चौंकाने वाले नाम लिस्ट में

Updated: Tue, Sep 26 2017 16:32 IST

26 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के फीनिशर के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके धोनी कप्तानी के बाद लगातार कमाल का खेल दिखा रहे हैं। धोनी ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं बल्कि विकेटकीपिंग से भी जोरदार कारनामा करते जा रहे हैं। धोनी के इस तरह से परफॉर्मेंस को देखते हुए लोग उन्हें धोनी 2.0 के नए नाम से संबोधित कर रहे हैं। सभी का मानना है कि धोनी 2019 वर्ल्ड कप ही नहीं बल्कि 2023 का वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने धोनी के बारे में ये बातें कही है। यहां तक की सभी पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि धोनी एक महान खिलाड़ी हैं और इस उम्र में भी कमाल कर रहे हैं। धोनी की बल्लेबाजी क्रम की बात की जाए तो वो छोटे फॉर्मेट में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हैं। सबसे कमाल की बात है कि वनडे क्रिकेट में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते 2 शतक जमाए हैं। धोनी वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं।  ऐसे में जानते हैं वनडे में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने वाले बल्लेबाज कौन कौन से हैं।

 

धोनी

भारत के महान बल्लेबाज धोनी ने वनडे क्रिकेट में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 2 दफा शतक जमाए हैं। वर्ल्ड क्रिकेट की दुनिया में ऐसा करने वाले धोनी पहले क्रिकेटर हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

धोनी ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए पहला शतक साल 2007 में एफ्रो-एशिया कप में अफ्रीका XI के खिलाफ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते धोनी ने केवल 79 गेंद पर नाबाद 139 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा धोनी ने साल 2012 में चेन्नई वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 123 गेंद पर 113 रन की शानदार पारी खेली थी। 

 

मोइन अली (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोइन अली ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए एक दफा वनडे क्रिकेट में शतक जमाने में सफल रहे थे। मोइन अली ने 53 गेंद पर 102 रन की पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी हाल ही में 24 सितंबर 2017 को खेली थी। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

 

 

जेम्स फॉक्नर (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉक्नर  ने वनडे में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने का कारनामा कर दिखाया है। जेम्स फॉक्नर  ने 2 नवंबर 2013 को भारत के खिलाफ केवल 57 गेंद पर 116 रन की धमाकेदार पारी खेली है।

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

 

 

मार्कस स्टॉइनिश (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉइनिश ने साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 96 गेंद पर 146 रन की नाबाद पारी खेली थी। मार्कस स्टॉइनिश भी उस लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाए हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

 

 

यूसुफ पठान (भारत)

भारत के यूसुफ पठान  ने साल 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए केवल 68 गेंद पर 105 रन की पारी खेली थी। वनडे में यूसुफ पठान का यह दूसरा सबसे उच्चतम स्कोर हैं। यूसुफ पठान  ने सेंचुरियन में खेलते हुए यह कारनामा किया था। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

 

 

मोहम्मद कैफ (भारत)
भारत के मोहम्मद कैफ  ने साल 2002 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के दौरान नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने का कमाल किया है। मोहम्मद कैफ  ने 107 गेंद पर 111 रन की नाबाद पारी खेली थी।  दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

 

 

शॉन पॉलक (साउथ अफ्रीका)
साउथ अफ्रीका के ऑल राउंडर शॉन पॉलक ने साल 2007 में एशिया XI के खिलाफ मैच में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था। 6 जून 2007 को खेले गए मैच में पॉलक ने 110 गेंद पर 130 रन की पारी खेली थी।  दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

 

ल्यूक रॉन्ची (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के दिग्गज ल्यूक रॉन्ची ने भी वनडे में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने का कमाल कर रखा है। ल्यूक रॉन्ची ने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में केवल 74 गेंद पर धमाकेदार 170 रन की पारी खेली थी। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

श्रीलंका के खिलाफ डुनेडिन वनडे में ल्यूक रॉन्ची ने अपनी 170 रन की नाबाद पारी में 14 चौके और 9 छक्के जमाए थे। नंबर 7 पर किसी बल्लेबाज का वनडे क्रिकेट में बनाया गया यह उच्चतम स्कोर है।

 

अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में केवल 70 गेंद पर 109 रन की नाबाद पारी खेली थी। वनडे में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान बल्लेबाज के द्वारा जमाया गया यह एक मात्र शतक है।

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

 

जोस बटलर (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जोस बटलर ने 31 मई 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर7 पर बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंद पर 121 रन की पारी खेली थी।

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखे

 

जस्टिन कैंप (साउथ अफ्रीका)
साउथ अफ्रीका के जस्टिन कैंप ने 26 नवंबर 2006 में भारत के खिलाफ वनडे मैच में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

 

थॉमस ओडोयो (केन्या)
इस लिस्ट में केन्या के बल्लेबाज भी शामिल हैं। केन्या के थॉमस ओडोयो  ने साल 2007 में कनाडा के खिलाफ केवल  70 गेंद पर 111 रन की नाबाद पारी खेली थी। 

 

सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे )
जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने 4 अगस्त 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 गेंद पर 100 रन की पारी खेली थी। सिकंदर रजा ने भी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए ये कारनामा कर दिखाया है।

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

 

हसन तिलकरत्ने (श्रीलंका)
श्रीलंका के हसन तिलकरत्ने भी इस लिस्ट में शामिल हैं। हसन तिलकरत्ने ने साल 1995 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बल्लेबाजी करते हुए 100 रन की पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें