वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का चौथा मैच पाकिस्तान से, जानिए कब और कहां होगा मैच, दिलचस्प आंकड़े

Updated: Thu, May 23 2019 14:52 IST
Twitter

23 मई। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का चौथा मैच पाकिस्तान के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर के मैदान पर 16 जून को खेला जाएगा। भारतीय टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ मैच कभी नहीं हारी है। वर्ल्ड कप 2019 का यह मैच किसी सुपरहिट मुकाबले से कम नहीं होने वाला है।

क्रिकेट फैन्स इस महामुकाबले का इंतजार बेसर्बी से कर रहे हैं। 

ऐसे में आइए जानते हैं इस मैदान पर कैसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड।►

 

भारत के मैच इस मैदान पर वनडे में

इस मैदान पर भारतीय टीम ने 8 मैच खेले हैं जिसमें 3 मैच में जीत हासिल करने में सफलता पाई है।

पाकिस्तान के मैच इस मैदान पर वनडे में

पाकिस्तान ने इस मैदान पर 8 मैच खेले हैं और 2 मैच में जीत हासिल की है।

इस मैदान पर भारत- पाकिस्तान के मैच

इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच वनडे में एक मैच हुए हैं जिसमें भारत को जीत मिली है। 8 जून 1999 को भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से हराने का कमाल कर दिखाया था।

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर मैदान का इतिहास►

 

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर मैदान का इतिहास

इस मैदान का निर्माण 1857 में हुआ है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 19000 है। साल 2011 में इस स्टेडियम पर फ्लड लाइट को इंस्टॉल किया गया।

इस मैदान पर वनडे का पहला मैच साल 1972 में इंग्लैंड  और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। आखिरी मैच साल 2018 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला गया है।

भारत बनाम पाकिस्तान ( वर्ल्ड कप में)►

 

भारत बनाम पाकिस्तान ( वर्ल्ड कप में)

वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 6 मैच हुए हैं जिसमें सभी 6 मैच में भारत को जीत मिली है। 

1992 - भारत ने 43 रनों से जीत दर्ज की। सचिन तेंदुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
1996 - भारत ने 39 रन से जीत दर्ज की। नवजोत सिंह सिद्धू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
1999 - भारत ने 47 रन से जीत दर्ज की। वेंकटेश प्रसाद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2003 - भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। सचिन तेंदुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2011 - भारत ने 29 रन से जीत दर्ज की। सचिन तेंदुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2015 - भारत 76 रन से जीता। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें