Emerging Teams Asia Cup 2024: अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान के सुफियान मुकीम के बीच हुई जुबानी जंग, देखें Video

Updated: Sat, Oct 19 2024 21:45 IST
Image Source: Google

शनिवार, 19 अक्टूबर को अल अमेरात में एसीसी टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में इंडिया A बनाम पाकिस्तान A के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिला। मैच के दौरान इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की पाकिस्तानी गेंदबाज सुफियान मुकीम (Sufiyan Muqeem) के साथ थोड़ी बहस हो गई। 

यह घटना भारत की बल्लेबाजी के सातवें ओवर में घटी। पाकिस्तान की तरफ से सातवां कवर करने स्पिनर मुकीम आये। उन्होंने पहली गेंद फुलर-लेंथ डाली। अभिषेक इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए। हालाँकि बैकवर्ड प्वाइंट पर कासिम अकरम को कैच थमा बैठे। इसके बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने उन्हें चुप रहने का इशारा करते हुए अभिषेक को विदाई दी और कुछ अपशब्द भी कहे। 

इसके बाद अभिषेक ने उन्हें रूककर गुस्से में घूरा और वो कुछ कह पाते इससे पहले अंपायर ने हस्तक्षेप किया और सलामी बल्लेबाज को वापस जाने के लिए कहा। अभिषेक जब वापस जा रहे थे उन्होंने भी मुकीम को कुछ अपशब्द कहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक 22 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 35 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। 

टॉस जीतकर इंडिया A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन टांगे। कप्तान तिलक वर्मा ने 44(35) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े। प्रभसिमरन सिंह ने 36(19) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके जड़े। सुफियान मुकीम ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। 

इंडिया A की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अंशुल कंबोज, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बदोनी, नेहल वढेरा, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पाकिस्तान A की प्लेइंग इलेवन: हैदर अली, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), यासिर खान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, अब्दुल समद, अराफात मिन्हास, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान, जमान खान, सुफियान मुकीम।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें