ICC ने की घोषणा, टीम इंडिया Champions Trophy के लिए नहीं जाएगी पाकिस्तान, बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला
भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान में नहीं खेलेगी, और टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत ही होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गुरुवार (19 दिसंबर) को इसकी पुष्टि की। आईसीसी ने यह भी बताया कि भारत और पाकिस्तान के मैच 2024 से 2027 के साइकिल में हाइब्रिड मॉडल के साथ ही होंगे। ये दोनों ही टीमें अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी भारत में होने वाला महिला वर्ल्ड कप 2025 और भारत-श्रीलंका में होने वाले पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान मैच के लिए भारत नहीं आएगी औऱ न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी।
2028 में महिला टी-20 वर्ल्ड कप की होस्टिंग पाकिस्तान को दी गई है और उस टूर्नामेंट में भी भारत-पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर ही होंगे। इसके बाद साल 2029 से 2031 के दौरान एक महिला आईसीसी टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में भी होगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान जल्द ही हो सकता है, जिसके बाद पचा चलेगा की भारत-पाकिस्तान के मुकाबले कहां खेले जाएंगे। मौजूदा समय में ट्रॉफी पाकिस्तान के पास है, उसने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब अपने नाम किया था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें भारत-पाकिस्तान के अलावा, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल हैं।