बांग्लादेश दौरे पर हैजलवुड की जगह ये खतरनाक गेंदबाज हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल

Updated: Wed, Aug 30 2017 10:58 IST

30 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में चोटिल जोश हैजलवुड के बाहर होने के बाद उनकी जगह स्पिनर स्टीफन ओ’कैफे को टीम में शामिल किया गया है।

हैजलवुड पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें सिर्फ 7 गेंद डालकर ही वापस पवेलियन लौटना पड़ा था। जिसके बाद ये खबर आई थी कि वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं औऱ उन्हें वापस ऑस्ट्रेलिया लौटना होगा।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS 

इससे पहले भारत दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीफन ओ’कैफे को टीम में जगह नहीं दी गई। उनकी जगह एस्टन एगर को टीम में शामिल किया गया था। ओ’कैफे ने भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 19 विकेट हासिल किए थे और पुणे टेस्ट में अपने दम पर टीम को जीत दिलाई थी। 

बता दें कि सिडनी में एक अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान अनुचित टिप्पणियां करने के चलते ओ’कैफे पर 20,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगया गया था और उनके ऑस्ट्रेलिया की घरेलू सीरीज खेलने पर बैन लगा दिया था। इस कारण ही उन्हें बांग्लादेश सीरीज में भी मौका नहीम मिला था। 

भारत के खिलाफ 17 सितंबर से शुरु होने वाली पांच वन डे मैचों की सीरीज के लिए हैजलवुड की जगह तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन को टीम में शामिल किया गया है।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें