सिडनी में खेला गया चौथा एशेज टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने पांचवें दिन अंतिम दो ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के जीतने के सपने को पूरा नहीं होने दिया। ऑस्ट्रेलिया अब भी सीरीज में 3-0 से आगे है और सीरीज का आखिरी यानि पांचवां मैच शुक्रवार से होबार्ट में शुरू होगा।
अगर पांचवें दिन के खेल की बात करें, तो आखिरी पलों में खराब रोशनी के कारण अंपायर ने तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी करने से रोक दिया था जिसके चलते कमिंस को स्टीव स्मिथ के पास जाना पड़ा। ऐसे में स्मिथ ने भी अपने कप्तान और टीम को मायूस नहीं किया और 100वें ओवर की आखिरी गेंद पर जैक लीच को आउट करके इंग्लिश टीम में हड़कंप मचा दिया।
स्मिथ ने जैसे ही लीच का विकेट लिया उनका जश्न ये बताने के लिए काफी था कि उनकी टीम के लिए उन्होंने वो काम कर दिया था जिसके लिए उनको लाया गया था। अगर स्मिथ का बॉलिंग एक्शन देखा जाए तो उसमें आपको थोड़ी-थोड़ी शेन वॉर्न की झलकियां नजर आएंगी और जब उन्होंने लीच का विकेट लिया तो भी उस गेंद में वॉर्न की ही तरह घुमाव था।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, लीच के आउट होने के बाद भी 2 ओवर का खेल बाकी था और तब स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने धैर्य दिखाते हुए अपनी टीम की हार को टाल दिया।