स्टीव स्मिथ की तूफानी पारी, पाकिस्तान को मिली 7 विकेट से करारी हार !

Updated: Tue, Nov 05 2019 16:51 IST
twitter

5 नवंबर। कैनबेरा में खेले गए दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। एक बार फिर दिग्गज स्टीव स्मिथ ने क्लासिक बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। स्टीव स्मिथ ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 3 छक्के जमाए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसमें इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंद पर तूफानी 62 रन औऱ साथ ही बाबर आजम ने 38 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। दोनों की पारी के दम पर ही पाकिस्तान की टीम 150 रन बना पाने में सफल रही।

वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर शानदान बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई। स्टीव स्मिथ ने अकेलेदम पर आतिशी पारी खेली और अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का चौथा अर्धशतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।

स्टीव स्मिथ 51 गेंद पर 80 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट से मैच जीतने में सफल रही। जिसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 1- 0 से आगे हो गई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें