26 दिसंबर विशेष: शेन वॉर्न ने रचा था इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2006 में 26 दिसंबर से ही मेलबर्न में टेस्ट शुरू हुआ था। इस टेस्ट से पहले शेन वॉर्न 699 विकेट ले चुके थे। उनका 700वां विकेट कौन होगा और इस उपलब्धि को वह कैसे सेलिब्रेट करेंगे, इसे देखने के लिए मेलबर्न में क्रिकेट ग्राउंड में प्रशंसक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे।
शेन वॉर्न ने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस, जो 50 रन बनाकर खेल रहे थे, उन्हें बोल्ड कर अपना 700वां टेस्ट विकेट लिया। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज थे।
इस टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 99 रन से जीता था। पहली पारी में 5 विकेट लेने और 40 रन बनाने के साथ ही दूसरी पारी में 2 विकेट लेने वाले शेन वॉर्न को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
शेन वॉर्न को क्रिकेट इतिहास का महानतम गेंदबाज माना जाता है। 1992 से 2005 के बीच वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए। 12 अर्धशतक लगाते हुए 3,154 रन भी उन्होंने बनाए। इसके अलावा 194 वनडे में वॉर्न ने 293 विकेट लिए।
वॉर्न ने 2007 में टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था।
शेन वॉर्न को क्रिकेट इतिहास का महानतम गेंदबाज माना जाता है। 1992 से 2005 के बीच वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए। 12 अर्धशतक लगाते हुए 3,154 रन भी उन्होंने बनाए। इसके अलावा 194 वनडे में वॉर्न ने 293 विकेट लिए।
Also Read: LIVE Cricket Score
13 सितंबर 1969 को अपर फर्नट्री गली, ऑस्ट्रेलिया में जन्मे शेन वॉर्न का 52 साल की आयु में 4 मार्च 2022 को थाइलैंड में उनका निधन हो गया था।