काउंटी क्रिकेट खेलेंगे सिद्धार्थ कौल

Updated: Wed, May 08 2024 17:54 IST
Image Source: IANS
Sunrisers Hyderabad Vs Mumbai Indians:

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस) पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल तीन काउंटी मैचों के लिए नॉर्थैम्पटनशायर जाएंगे।

33 वर्षीय कौल 2018 में भारत के लिए तीन वनडे और इतने ही टी20 खेल चुके हैं। उन्होंने 2023-24 की रणजी ट्रॉफ़ी के दौरान 31.26 की औसत से 15 विकेट लिए थे।

उनके नाम 26.44 की औसत से कुल 286 विकेट है, जिसमें 16 बार 5-विकेट हॉल शामिल है। वह ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ क्रिस ट्रिमैन की जगह लेंगे।

कौल ने कहा, "नॉर्थैम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैं बेहद उत्साहित और ख़ुश हूं। मुझे भरोसा है कि मैं अपने अनुभव और सकारात्मक माइंडसेट से अपनी टीम को किसी भी परिस्थिति में मैच जीतने में मदद करूंगा।"

कौल चयन के लिए उपलब्ध हैं और वह 10 मई को ग्लॉस्टरशायर के ख़िलाफ़ मैच में खेल सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें