बड़े स्तर पर ड्रग सप्लाई के आरोपों से बरी हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल

Updated: Thu, Mar 13 2025 13:22 IST
Image Source: IANS
Stuart MacGill:

मेलबर्न, 13 मार्च (आईएनएस)। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल को यह पता था कि वह एक कोकीन सौदे में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन वह इस बात से अनजान थे कि उनके रेस्तरां में यह लेनदेन एक बड़े स्तर पर हो रही है।

यह फैसला सिडनी की जिला अदालत का है जिसने गुरुवार को पूर्व लेगस्पिनर को अप्रैल 2021 में बड़े स्तर पर ड्रग सप्लाई में हिस्सा लेने के आरोपों से बरी कर दिया। जूरी ने पाया कि पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर के नियमित तौर पर ड्रग डीलर और उनके बहनोई मैरिनो सोतिरोपोलोस के बीच 3,30,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के एक किलोग्राम कोकीन का अवैध रूप से लेनदेन हुआ था।

सिडनी के उत्तरी तट पर स्थित अपने रेस्तरां में क्रिकेटर ने इस बैठक की योजना बनाई लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्हें इस डील के बारे में कोई जानकारी थी। हालांकि दूसरे पक्ष ने यह दलील दी कि बिना मैकगिल की संलिप्तता के इतना बड़ा सौदा होना संभव ही नहीं है।

हालांकि जूरी ने मैकगिल के एक किलोग्राम के कोकिन सौदे की जानकारी होने के दावे को खारिज कर दिया लेकिन उन्हें कम स्तर के आरोप का दोषी पाया।

सिडनी के उत्तरी तट पर स्थित अपने रेस्तरां में क्रिकेटर ने इस बैठक की योजना बनाई लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्हें इस डील के बारे में कोई जानकारी थी। हालांकि दूसरे पक्ष ने यह दलील दी कि बिना मैकगिल की संलिप्तता के इतना बड़ा सौदा होना संभव ही नहीं है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें