दिल्ली: मनोज तिवारी ने सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन किया, 42 टीमें टूर्नामेंट में खेलेंगी
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि टूर्नामेंट में 42 टीमें खेल रही हैं। इसमें 41 वार्डों से आईं 41 टीमें शामिल हैं और 42वीं टीम लोकसभा की मीडिया टीम है। इन सभी टीमों में कुल 620 खिलाड़ी हैं। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को टूर्नामेंट का समापन होगा, जिस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद रहेंगी।
मनोज तिवारी ने बताया कि लगभग दो हफ्ते चलने वाले इस टूर्नामेंट में दिल्ली के बड़े-बड़े अधिकारी और कई नेता खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए आएंगे। उन्होंने बताया कि 41 मंडल अध्यक्षों को इस टूर्नामेंट से जुड़े संगठन के लिए मेंटॉर बनाया है। इस दौरान, मनोज तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि टूर्नामेंट में 42 टीमें खेल रही हैं। इसमें 41 वार्डों से आईं 41 टीमें शामिल हैं और 42वीं टीम लोकसभा की मीडिया टीम है। इन सभी टीमों में कुल 620 खिलाड़ी हैं। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को टूर्नामेंट का समापन होगा, जिस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद रहेंगी।
Also Read: LIVE Cricket Score
मनोज तिवारी ने कहा, "हमारे पास डीडीए के काबिल अफसर हैं। पुलिस व्यवस्था की गई है। टूर्नामेंट में एक लाख रुपये विजेता का इनाम है, लेकिन मीडिया को इंटरव्यू देते-देते पुरस्कार राशि बढ़ाकर सवा दो लाख रुपए और रनर-अप के लिए सवा लाख रुपए हो गई है। मुझे विश्वास है कि जिस खेल के लिए युवा तरसते हैं, वह हमारे प्रयास से खेल-खेल में हो जाता है।"