'उनका पहले से खेलना तय नहीं था', रोहित और विराट वाले मैचों का प्रसारण नहीं होने पर बोले आर अश्विन

Updated: Thu, Dec 25 2025 17:20 IST
Image Source: IANS
Ravichandran Ashwin: विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नाम हैं। दोनों क्रिकेटर जब फील्ड पर उतरते हैं, तो उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचते हैं। स्टेडियम में नहीं जा पाने वाले फैंस टेलीविजन पर रोहित और विराट की बल्लेबाजी देखते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपनी-अपनी टीमों के लिए बुधवार को शतक लगाया, लेकिन प्रसारण न होने की वजह से दर्शक देख नहीं पाए।

रोहित और विराट की शतकीय पारी न देख पाने से निराश फैंस बीसीसीआई से विजय हजारे ट्रॉफी के लाइव प्रसारण की मांग कर रहे हैं, ताकि आगे से उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा सकें।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया है कि आखिर बीसीसीआई ने रोहित और विराट वाले मैच का लाइव प्रसारण क्यों नहीं किया।

अश्विन ने कहा, "हर कोई रोहित और विराट को खेलते देखना चाहता है। अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर जारी होते ही घरेलू कैलेंडर भी जारी कर दिया जाता है। इसके बाद बीसीसीआई प्रसारक और किस मैच को दिखाना है, यह तय करती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली का शुरुआत से खेलना तय नहीं था। ऐसे में अचानक प्रसारण करवाना मुश्किल होता है। इसी वजह से रोहित और विराट वाले मैच का प्रसारण नहीं हो सका।"

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया है कि आखिर बीसीसीआई ने रोहित और विराट वाले मैच का लाइव प्रसारण क्यों नहीं किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

रोहित ने जयपुर में बुधवार को मुंबई के लिए खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ 94 गेंद पर 155 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाकर प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं विराट ने बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में दिल्ली के लिए खेलते हुए 101 गेंद पर 131 रन बनाए और टीम को 4 विकेट से जीत दिलायी।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें