श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, कमलिनी-वैष्णवी मौका

Updated: Tue, Dec 09 2025 19:56 IST
Image Source: IANS
World Cup Semi: श्रीलंका के खिलाफ 21 दिसंबर से शुरू होने जा रही पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए मंगलवार को भारतीय महिला टीम की घोषणा हुई। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेलने वालीं शेफाली को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, "महिला चयन समिति ने श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ आगामी पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम चुन ली है।"

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान होंगी। इस टीम में जी कमलिनी और वैष्णवी शर्मा को भी मौका दिया गया है। दोनों ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में खेला था।

भारतीय टीम में दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़ और रेणुका सिंह ठाकुर को भी चुना गया है, जिन्होंने भारत को विश्व कप खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था। भारतीय टीम के पास ऋचा घोष और जी कमलिनी के रूप में दो विकेटकीपर हैं।

भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच 21 दिसंबर को विशाखापत्तनम में टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसके बाद इसी मैदान पर 23 दिसंबर को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में आयोजित होगा। चौथा और पांचवां मुकाबला इसी मैदान पर 28 और 30 दिसंबर को खेला जाना है।

भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच 21 दिसंबर को विशाखापत्तनम में टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसके बाद इसी मैदान पर 23 दिसंबर को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें