शशांक और प्रभसिमरन को रिटेन कर सकती है पंजाब किंग्स

Updated: Thu, Oct 31 2024 16:48 IST
Image Source: IANS
पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 के अपने दल से सिर्फ़ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन करने का फ़ैसला कर सकती है। वह आईपीएल की बड़ी नीलामी में 100 करोड़ से भी अधिक और सबसे बड़े पर्स के साथ जाएंगे। इसके साथ ही उनके पास चार राइट टू मैच कार्ड के विकल्प भी होंगे।

ईएसपीएन क्रिकइंफो को पता चला है कि पंजाब अर्शदीप सिंह को भी रिटेन करने की इच्छुक थी, जिन्होंने पिछले सीज़न उनके लिए 19 विकेट चटकाए थे। पंजाब हर्षल पटेल, सैम करेन, जितेश शर्मा, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टन जैसे बड़े नामों को भी रिटेन नहीं करने वाली है।

पंजाब दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने के क्रम में अपने 120 करोड़ के पर्स से कम से कम आठ करोड़ गंवाएगी। आईपीएल 2024 में शशांक (354) और प्रभसिमरन (334) पंजाब के लिए दो सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। कोलकाता में 262 के रिकॉर्ड चेज़ में दोनों ने पंजाब के लिए अहम भूमिका अदा की थी।

2014 के बाद से ही पंजाब आईपीएल के प्लेऑफ़ में नहीं पहुंची है। प्रदर्शन में बेहतरी की उम्मीद के साथ उन्होंने अपने कोचिंग दल में भी परिवर्तन किया है और रिकी पोंटिंग को उन्होंने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है।

पंजाब दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने के क्रम में अपने 120 करोड़ के पर्स से कम से कम आठ करोड़ गंवाएगी। आईपीएल 2024 में शशांक (354) और प्रभसिमरन (334) पंजाब के लिए दो सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। कोलकाता में 262 के रिकॉर्ड चेज़ में दोनों ने पंजाब के लिए अहम भूमिका अदा की थी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें